पटना में कोचिंग संचालकों से रंगदारी वसूलने वाले गैंगस्टर को STF ने किया गिरफ्तार, पांडव गिरोह से जुड़े हैं तार

पटना में कोचिंग संचालकों से रंगदारी वसूलने वाले गैंगस्टर को STF ने किया गिरफ्तार, पांडव गिरोह से जुड़े हैं तार

PATNA : STF को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने पटना में कोचिंग संचालकों से रंगदारी वसूलने वाले कुख्यात गैंगस्टर कुणाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुख्यात  कुणाल को गुप्त सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पटना के बहादुरपुर बाजार समिति के पास से गिरफ्तार किया गया है. 

बताया जाता है कि कुणाल  पटना के टॉप-20 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल में से एक है.  वह अरवल के करपी थाना इलाके के अईरा गांव का रहने वाला है. कुणाल का तार कभी आतंक का पर्याय रहे पांडव सेना से जुड़े हैं. कुणाल कोचिंग संचालकों को अपना टारगेट बनाता था. पहले वह रेकी करता था और फिर उनसे रंगदारी वसूलता था. रंगदारी नहीं देने वाले संचालकों को मौत के घाट भी उतार देता था. 

एसटीएफ एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लन के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. कुणाल को पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. कुणाल होली के सिजन को देखते हुए रंगदारी के रुप में मोटी रकम वसलूने की तैयारी में पटना आया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.