PATNA : राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहा है. पटना जिले के अंदर अब तक के 37 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं और राजधानी के अंदर कोई भी ऐसा इलाका नहीं जहां से कोरोना के नए मरीज नहीं मिल रहे हैं.
राजधानी के कंकड़बाग, बोरिंग रोड, गर्दनीबाग, पाटलिपुत्र कॉलोनी, जगदेव पथ में लगातार नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को कंकड़बाग में 24, जगदेव पथ में 15, गर्दनीबाग में 23 और पाटलिपुत्र कॉलोनी में 16 कोरोना संक्रमित पाए गए.
सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से इन सभी इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाने की सलाह प्रशासन को दे दी गई है. पटना के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो बाढ़, दानापुर, मसौढ़ी,पालीगंज, फुलवारी शरीफ और दनियावा के इलाके में नए कंटेनमेंट जोन है.राजधानी के अन्य इलाकों में जैसे राजवंशी नगर, बुद्धा कॉलोनी में कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं. पटना में शनिवार को कुल 267 नए मरीज मिले हैं जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. उधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सी पी ठाकुर की सेहत में सुधार हुआ है.