सीवान में एक हफ्ते में दूसरी बड़ी लूट: ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के गहने लूटे, हथियार लहराते भागे अपराधी Bihar News: बिहार में हुई अब तक की सबसे बड़ी टैलेंट सर्च परीक्षा, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को इस दिन सम्मानित करेगी सरकार Bihar News: बिहार में हुई अब तक की सबसे बड़ी टैलेंट सर्च परीक्षा, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को इस दिन सम्मानित करेगी सरकार दरभंगा के एक दवा दुकान में 7 लाख की चोरी, पुलिस की गश्ती पर सवाल Bihar Crime News: दहेज में एक लाख नहीं देने पर महिला की हत्या, पति और ससुराल वालों पर आरोप Bihar Teacher News: रडार पर बिहार के दो जिलों के 250 से अधिक शिक्षक, शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब Bihar Teacher News: रडार पर बिहार के दो जिलों के 250 से अधिक शिक्षक, शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब पटना में सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को और किया जाएगा मजबूत, 3357 CCTV के बाद अब फिर लगेंगे 650 कैमरा Bihar News: बिहार में अब फल और सब्जियों की बर्बादी रोकेगी सरकार, समस्या के समाधान में खर्च किए जाएंगे ₹करोड़ो BIHAR NEWS : पटना में इस जगह खूब हुई पत्थरबाजी और जमकर चला लाठी-डंडा झगड़ा, जानिए क्या रही वजह
1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Oct 2021 07:43:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है इस बात की पोल तो दुर्गा पूजा के दौरान खुल चुकी है। पहले मॉडल की हत्या उसके बाद पटना सिटी में एक युवक की हत्या और अब दशहरा बीतने के बाद राजधानी पटना में एक और छात्र की हत्या को अंजाम दिया गया है। ताजा मामला बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के मंदिरी सामने आया है। एक युवक की यहां अपराधियों ने घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी है।
अरवल के रहने वाले रंजय शर्मा के इकलौते बेटे विवेक को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने घर के पास था। 6 दिन पहले भी विवेक के ऊपर हमला हुआ था। घर में घुसकर अपराधी किस्म के युवकों ने विवेक और उसकी बहन की पिटाई कर डाली थी। तब विवेक इस मामले की कम्प्लेन करने पुलिस में जा रहा था लेकिन एक स्थानीय नेता और कुछ लोगों के समझाने पर उसने एफआईआर दर्ज नहीं कराई। लेकिन 6 दिन के बाद ही विवेक की हत्या उन्हीं अपराधियों ने कर डाली। घटना के बारे में मिली पूरी जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम तकरीबन 7 बजे विवेक अपने घर के पास खड़ा था तभी चार-पांच लड़कों ने मिलकर उसे पीट डाला। विवेक मोबाइल पर अपने किसी दोस्त को कॉल कर बुलाने लगा तो एक अपराधी ने उसके सिर में गोली मार दी।
विवेक अपनी मां और बहन के साथ मंदिरी इलाके के बापू नगर में किराए के एक मकान में रहता था। परिजनों के मुताबिक के विवेक हर सुबह गांधी मैदान में क्रिकेट खेलने जाता था। क्रिकेट खेलने के विवाद में ही एक 11 अक्टूबर को विवेक और उसके साथियों के साथ दक्षिणी मंदिरी के आदर्श नाम के एक युवक का विवाद हुआ था। विवेक और उसके साथियों ने तब आदर्श को पीटा भी था। आदर्श ने बाद में दूसरे लड़कों को बुलाया और घर में घुसकर विवेक और उसकी बहन को पीटा था। 11 अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद विवेक पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराना चाहता था लेकिन एक स्थानीय नेता ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। अब विवेक की मां को इसी बात का मलाल है कि मां कह रही है कि पहले मारपीट की घटना के बाद अगर उसने एफआईआर दर्ज करा दी होती तो मेरे बेटे की जान नहीं जाती। फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण के मुताबिक जिस गली में वारदात हुई वहां सीसीटीवी नहीं है। इसके बावजूद हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।