पोस्टर की राजनीति में कांग्रेस नहीं रहना चाहती है पीछे, फिर पोस्टर जारी कर आरक्षण पर उठाया सवाल

पोस्टर की राजनीति में कांग्रेस नहीं रहना चाहती है पीछे, फिर पोस्टर जारी कर आरक्षण पर उठाया सवाल

PATNA: बिहार की राजनीति में पोस्टर वार जारी है. आज कांग्रेस ने एक और नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर पर साजिश पार्टी 3, आरक्षण खत्म लिखा हुआ है. पोस्टर पर स्लोगन लिखा हुआ है कि जब-जब भाजपा संग नीतीश कुमार,तब तब होते साजिश अपार. 

इस पोस्टर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जब भाजपा संघ नीतीश कुमार तब तब साजिश होती है. नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे उस समय गोधरा कांड हुआ था. वही, साजिश नंबर दो में उन्होंने कहा कि CAA जैसे उन्मादी फैसले को लेकर राज्यसभा में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ दिया है. लेकिन अब आरक्षण खत्म किया जा रहा है.

RJD और JDU के बीच जारी है पोस्टर वार 

RJD और JDU के बीच इन दिनों पोस्टर वार जारी है. एक के जवाब में दूरी पार्टी पोस्टर जारी कर रही है. इन पोस्टर के माध्यम से ही एक दूसरे पर अधिक निशाना साधा जा रहा है. इस पोस्टर वार में पार्टी के छोटे नेता अधिक एक्टिव हैं. वह पोस्टर पर अपना चेहरा चमकाने को लेकर दोनों दलों के नेता नया-नया पोस्टर जारी कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी के सीनियर नेताओं को भी कोई एतराज नहीं हैं. इन दोनों के बीच कांग्रेस भी पोस्टर जारी कर अपनी मौजूदगी जता रही है.