1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Nov 2020 01:11:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके की है. जहां कंकड़बाग ऑटो स्टैंड पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. गोलीबारी की यह घटना उस इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वारदात की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना की टीम इस मामले की छानबीन करने पहुंची है.