PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. राजधानी पटना में भी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड की है. जहां राजापुर पुल के कलकत्ता बाजार पास अपराधियों ने एक देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक युएव्क गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. कई थानों की टीम मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि युवक बाजार से घर लौट रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा है. बताया जा रहा है कि आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.