PATNA : होली को लेकर प्रशासनिक एलाइट के बावजूद राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का एक बार फिर से तांडव देखने को मिला है. पटना के बोरिंग रोड इलाके के विवेकानंद मार्ग में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है.
अपराधियों ने जिस व्यक्ति को गोली मारी है उसका नाम सकल देव राय है. सकल देव राय दानापुर के रहने वाले हैं. उनका बेटा होटल कारोबारी है. अपराधियों ने उसे को तीन गोलियां मारी है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतक युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.