पटना में एक गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Dec 2021 01:57:55 PM IST

पटना में एक गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ा

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां राजीव नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है। गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। गाड़ी से कैश मिलने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गयी है। 


पकड़ी गयी गाड़ी में कैश की रकम कितनी है यह अब तक पता नहीं चल सका है। नोटों की गिनती के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। गाड़ी से कैश मिलने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गयी है। कैश कहां से लायी जा रही थी और इसे कहां ले जाना था इन सभी बातों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।