पटना में ई-रिक्शा चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट, चितकोहरा पुल पर हवा हवाई वाले ने सड़क पर लिटाकर पुलिस को पीटा

पटना में ई-रिक्शा चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट, चितकोहरा पुल पर हवा हवाई वाले ने सड़क पर लिटाकर पुलिस को पीटा

PATNA:  पटना में ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाना एक ट्रैफिक पुलिस को काफी महंगा पड़ गया। मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद-गोलंबर के पास स्थित  चितकोहरा पुल का है। जहां बीच सड़क एक ट्रैफिक जवान की भिड़ंत एक हवा हवाई के चालक से हो गई। इस दौरान ई-रिक्शा वाले ने ट्रैफिक पुलिस की पिटाई कर दी। इस दौरान चितकोहरा पुल पर अफरा-तफरी मच गयी।


 ट्रैफिक वाले को पीटता देख किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट की यह घटना 11 जुलाई की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक रॉन्ग साइड की ओर जबरन जा रहा था। वहां खड़ा ट्रैफिक जवान सुबोध कुमार यह सब देख रहा था। उसने जब ई-रिक्शा चालक को रोका तो वो ट्रैफिक जवान से भिड़ गया और बीच सड़क दोनों के बीच हाथापाई और मारपीट होने लगी।


 इस दौरान ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान सुबोध कुमार का वर्दी भी फट गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने दोनों को  अलग किया। जिसके बाद ट्रैफिक जवान ने ई-रिक्शा चालक को पकड़कर गर्दनीबाग थाने लाया। जहां पुलिस ने पूरी घटना की लिखित शिकायत करने की बात ट्रैफिक जवान से कही। 


टैफिक जवान सुबोध ने बताया कि जब वह ई-रिक्शा वाले को हटने के लिए कहा तो उसने कॉलर पकड़ ली और मारपीट करना लगा। इस दौरान उसने शर्ट का बटन भी तोड़ डाला। जबकि ई-रिक्शा वाले का कहना था कि टेम्पू वाला आगे अपनी ऑटो रोका हुआ था। उसकों बोलने के वजाय ट्रैफिक वाले हमकों बिना मतलब का गाली देने लगे। हम वर्दी पर हाथ नहीं उठाए हैं। 


बता दें कि वायरल यह वीडियो 11 जुलाई 2023 यानी मंगलवार की बतायी जा रही है जो पटना ट्रैफिक पुलिस और ई-रिक्शा चालक के बीच झगड़े का वीडियो है। ई-रिक्शा वाले का कहना था कि ट्रैफिक जवान बिना मतलब का गाली गलौज कर रहा था। कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ फिलहाल यह जांच का विषय है। ट्रैफिक जवान की शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। 

पटना से शैलेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट