PATNA : शारदीय नवरात्र में अष्टमी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे त्यौहार का असर राजधानी पटना की सड़क पर दिखने लगा है. दुर्गा पूजा में अष्टमी से लेकर दसवीं के बीच मेले का नजारा होता है. इसको लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. 12 से 15 अक्टूबर तक मालवाहक और यात्री वाहनों का परिचालन शहरी क्षेत्र में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते खगौल-दानापुर स्टेशन जा सकेंगे. दानापुर स्टेशन से बिहटा की तरफ जाने वाले वाहन नेउरा होते जाएंगे. एसपी वर्मा रोड, कोतवाली थाने के पूरब टाइटन वाच मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ और छज्जूबाग तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है.
पटना म्यूजियम के चारों तरफ के मार्ग और बुद्धमार्ग में कोतवाली टी से पटना म्यूजियम तक वाहनों की पार्किंग वर्जित है. किसी भी वाहन का परिचालन अदालतगंज से आयकर गोलंबर की ओर नहीं होगा. सभी वाहनों को आर ब्लॉक चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा. भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन और स्वामीनंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. डाकबंगला चौराहे से कोतवाली तक दोनों पलैंकों में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन गोरियाटोली चौक से एग्जीबिशन रोड होते जाएंगे और इसी मार्ग से आएंगे. सगुना मोड़ (पश्चिम) से एयरपोर्ट जाने वाले छोटे वाहन बेली रोड में रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जाएंगे. सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले छोटे वाहन सगुना मोड़ से रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाईओवर के ऊपर से जा सकते हैं.
अशोक राजपथ स्थित एनआईटी मोड़ तक छोटी गाड़ियों का परिचालन दोनों तरफ से होगा. गांधी चौक से गायघाट तक छोटी गाड़ियां केवल पश्चिम से पूरब की ओर जाएंगी. पूरब से पश्चिम की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां गायघाट चौराहे से दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर, कुम्हरार से पुराना बाइपास होते जाएंगी.
बेली रोड पर हड़ताली चौक से आने वाले वाहन आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक, जीपीओ, चिरैयाटांड़ पुल या करबिगहिया होते जाएंगे. बेली रोड पर पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां वोल्टास मोड़ तक जाएंगी. वहां से विद्यापति मार्ग में आर्ट्स कॉलेज, लेडी स्टीफेन्सन हॉल, छज्जूबाग होते जाएंगी. गांधी मैदान से बेली रोड जाने के लिए छज्जूबाग रोड, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, उदयगिरी अपार्टमेंट, कोतवाली टी होते जाना होगा.
जीपीओ गोलंबर ऊपर/नीचे से सभी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बुद्धमार्ग की ओर नहीं होगा. ये वाहन जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा और पूरब पटना जंक्शन/ पुराना बाइपास की ओर जा सकेंगे. आर ब्लॉक चौराहे से आयकर गोलंबर की ओर सभी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. ये वाहन पूरब जीपीओ गोलंबर या पश्चिम हार्डिंग रोड की ओर जा सकते हैं.
यहां होगी गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था
फ्रेजर रोड में एलआईसी कार्यालय से बाटा मोड़ तक. फ्रेजर रोड में डॉ. सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनंदन तिराहा तक और आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनों पलैक में. बुद्ध स्मृति पार्क से दक्षिण और मल्टीलेवल पार्किंग स्थल. बुद्ध स्मृति पार्क के पूरब फ्रेजर रोड पर. वीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन में. जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा तक आरओबी के नीचे. सिन्हा लाइब्रेरी मोड से परीक्षा समिति जाने वाले मार्ग में (केवल दोपहिया). पटना साइंस कालेज और पटना कॉलेज का मैदान. पटना सिटी क्षेत्र में सिटी स्कूल, चौक, मंगल तालाब के चारों ओर, पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने, मालसलामी थाना के सामने पीडब्ल्यूडी गोदाम, मालसलामी थाने के पास रेलवे लाइन के उत्तर पटना घाट रेलवे स्टेशन तक व दक्षिण तरफ रेलवे लाइन के किनारे.