पटना में दुकान और गाड़ी को फूंका ; जमकर बवाल, सरकारी जमीन हड़पने की थी साजिश

पटना में दुकान और गाड़ी को फूंका ;  जमकर बवाल, सरकारी जमीन हड़पने की थी साजिश

PATNA : पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना में जमीन के विवाद में जमकर हंगामा और आगजनी हुई है। सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए लोगों मे दुकान और गाड़ी को फूंक डाला।

पटना के नेउऱा ओपी के नेउरी गांव में ये विवाद हुआ है। जहां उग्र लोगों ने जमीन हड़प रहे दुकानदार के छड़ सीमेंट की दुकान और उसके गाड़ी में आग लगा दी। लोगों ने दुकानदार पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। आगजनी की घटना में दुकान और गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गए।बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से छड़ सीमेंट की दुकान बना ली गयी थी जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। बार-बार समझाने के बाद भी दुकानदार ने लोगों की बात नहीं सुनी ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने दुकान और उसके आगे खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। 

घटना के बाद इलाके में तनाव पसर गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गए हैं।