PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. राजधानी पटना में भी बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से अपराधियों ने पटना में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिया है. पुलिस हत्या की छानबीन में जुटी हुई है.
पहली वारदात राजधानी के गौरीचक थाना इलाके की है. जहां गौरीचक में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने कनपटी में गोली मार दी. बताया जा रहा है कि आठ से 10 की संख्या में आये अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मृतक की पहचान बीवीपुर के रहने वाले इंद्रजीत यादव के बेटे धर्मेंद्र यादव (55) के रूप में की गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
दूसरी घटना पटना जिले के बाढ़ इलाके की है. जहां एनटीपीसी थाना इलाके में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जैसे ही युवक को गोली मारी, घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. मौत के बाद शव को बदमाशों ने परसावा रेल हाल्ट पर फेंक दिया और फरार हो गए. मृतक की पहचान एनटीपीसी थाना क्षेत्र के पंचमहला के रहने वाले गोविंद दास के रूप में की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.