पटना में डॉक्टर से लूटपाट, चाकू मारकर किया घायल

पटना में डॉक्टर से लूटपाट, चाकू मारकर किया घायल

PATNA : पटना में पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में विफल हो रही है और अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ होकर वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं. 

ताजा मामला पटना सिटी के एनएमसीएच की आईडीएच कॉलनी का है, जहां एनएमसीएच के सर्जरी विभाग से ड्यूटी कर लौट रही पीजी की छात्रा डॉ. ममता को चाकू मारकर अपराधियों ने बैग झपट लिया. डॉक्टर ने जब शोर मचाया तो वहां आसपास के लोग जमा हो गए और एक आरोपी को संदेह के आधार पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं दो अपराधी भागने में सफल हो गए. 

डॉक्टर ने बताया कि पर्स में मोबाइल, कागजात और कुछ रुपये थे. घायल डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टर के साथ हुई इस घटना के बाद से चिकित्सकों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है.