PATNA : घर से निकल कर बारात में डीजे देखना एक युवक को भारी पड़ गया। घर के सामने से गुजर रही बारात में बज रहे डीजे को देखने के लिए घर से बाहर निकले युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना पंडारक थाना के मानिकपुर की है जहां आकाश कुमार नाम का एक युवक डीजे देखने के लिए घर से बाहर निकला था तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
14 साल के आकाश के पेट में गोली लगी है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल आकाश को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। आकाश को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से निकल भागा। गोली चलने की घटना के बाद बारात में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बरात में शामिल किसी शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बारात में शामिल किसी शख्स में नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया। आकाश या उसके परिवार से किसी की कोई दुश्मनी नहीं है। पंडारक के थानेदार रमण प्रकाश ने बताया है कि पुलिस गांव में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है।