पटना में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलीबारी, दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग

पटना में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलीबारी, दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग

PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सूबे में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. दिनदहाड़े हुई इस ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


दो गुटों में हुई फायरिंग
वारदात पटना जिले के बाढ़ थाना इलाके की है. जहां दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है. अपराधियों ने एक दूसरे के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की की है. हालांकि इस घटना में अब तक किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.


पुलिस ने बरामद किया खोखा
वारदात के बाद से इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है. अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.