पटना में दिनदहाड़े युवक का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

पटना में दिनदहाड़े युवक का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी है. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गुलबीघाट के पास की है. 


गोली लगने के बाद व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए PMCH में भर्ती करा दिया गया.  जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. 


मामले की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. लोगों से पूछताछ की जा रही है.