पटना में दारोगा के बेटे ने की आत्महत्या, होटल में पार्टी मनाने गया था, कमरे में मिली डेड बॉडी

पटना में दारोगा के बेटे ने की आत्महत्या, होटल में पार्टी मनाने गया था, कमरे में मिली डेड बॉडी

PATNA : राजधानी पटना में एक दारोगा के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.


घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके की है. जहां पाटलिपुत्र गौतम होटल के कमरा नंबर 103 में दारोगा के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अमन कुमार (21) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अमन मूल रूप से वैशाली जिले के दनियावां का रहने वाला है, जो पटना में रहकर बैंक की नौकरी के लिए तैयारी करता था. 


मृतक के पिता बिहार पुलिस में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं. वह फिलहाल जहानाबाद स्थित बीएमपी में पोस्टेड हैं. इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपावली के दिन सुबह के साढ़े 11 बजे वह घर से दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था. दोपहर साढ़े 12 बजे वह होटल पहुंचा था. उसके बाद वह कमरे से बाहर ही नहीं निकला.


रविवार को जब होटल के कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया तो कमरे के अंदर से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. बाद में होटल के कर्मियों को पता चला की अम्न ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. जब पुलिस ने होटल का दरवाजा तोड़ा तो उन्होंने देखा कि अमन का शव पंखे से लटका हुआ है.


बुद्धा कॉलोनी के थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक की डेड बॉडी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.