पटना: कोरोना से लड़ाई हार गए रिटायर्ड IAS ऑफिसर, 48 घंटे में AIIMS में कोरोना से दो लोगों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Dec 2021 12:51:19 PM IST

पटना: कोरोना से लड़ाई हार गए रिटायर्ड IAS ऑफिसर,  48 घंटे में AIIMS में कोरोना से दो लोगों की मौत

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर कोरोना को लेकर आ रही है. बिहार में अचानक से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. बीते 48 घंटे में पटना में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार रात पटना के बोरिंग रोड निवासी रिटायर्ड IAS अधिकारी 88 वर्षीय धीरेंद्र कुमार सिन्हा की कोरोना के कारण सांसें थम गई हैं. 


बता दें धीरेंद्रवह हाल ही में मुंबई से लौटे थे. इसके बाद उनको चेस्ट इंफेक्शन और अन्य बीमारियों की जांच के दौरान कोरोना डिटेक्ट हुआ. जिसके बाद घर वालों ने पटना AIIMS में भर्ती करा दिया. AIIMS के डॉक्टरों के अनुसार, धीरेंद्र को 24 नवंबर को ही भर्ती किया गया था. उन्हें कोरोना के साथ अन्य कई समस्या भी थी. इलाज चल रहा था, लेकिन कोरोना की वजह स सेहत में सुधार नहीं हो रहा था. 


इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई है. डॉक्टरों का कहना है, 'कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करना ही है. अगर इसमें लापरवाही होती है तो कोरोना का खतरा फिर बढ़ सकता है.'


इससे पहले पटना एम्स में भर्ती नेहरू नगर निवासी 80 साल के विजय नारायण वर्मा की हुई है.