पटना में छात्रा की एक्सीडेंट के बाद छात्रों ने कर दिया सड़क जाम, ट्रैफिक पुलिस पर लगाए लापरवाही का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Dec 2021 01:12:05 PM IST

पटना में छात्रा की एक्सीडेंट के बाद छात्रों ने कर दिया सड़क जाम, ट्रैफिक पुलिस पर लगाए लापरवाही का आरोप

- फ़ोटो

PATNA : बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां एलएन मिश्रा की एक छात्रा की पटना के बेली रोड पर एक्सीडेंट हो गई. जिसके बाद एलएन मिश्रा के छात्रों ने बेली रोड को हाईकोर्ट के पास जाम कर दिया है. छात्रों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी घटना हो चुकी है. छात्रों ने बताया कि यहां ट्रैफिक पुलिस के जवान रहते हैं लेकिन वह चालान काटने में लगे रहते हैं.


छात्रों का कहना है कि हाई कोर्ट के पास बेली रोड पर ज़ेबरा क्रॉसिंग बनना चाहिए जिससे आने जाने में परेशानी ना हो और इस तरीके की घटना दोबारा ना हो.


आपको बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. अभी हाल ही में अटल पथ पर हुई एक सड़क दुर्घटना ने पूरे पटना को झकझोर कर रख दिया था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा अटल पथ पर गाड़ियों से चलने वालों के लिए स्पीड लिमिट 40 कर दिया गया है.