ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट जारी, इस दिन से देखने को मिलेगा ठंड का असली रूप Bihar Election 2025: आज से बंद होगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 37वां जन्म दिवस, परिवार संग मनाया जश्न; कार्यकर्ताओं के बीच काटेंगे केक दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित

पटना में चार कोरोना केस मिले, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी हुए संक्रमित

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Dec 2021 08:39:28 AM IST

पटना में चार कोरोना केस मिले, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी हुए संक्रमित

- फ़ोटो

PATNA : देश में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है. लेकिन बिहार के लिए राहत की बात है कि यहां अभी कोरोना के केसों में इजाफा नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की रविवार की रिपोर्ट में राज्य में कोरोना के नये छह मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हो गयी है. 


बिहार में ओमीक्रोन के एक भी मामले नहीं मिले. बिहार से दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) भेजे गए 31 सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद उसमें ओमीक्रोन वायरस नहीं पाया गया. इन सभी सैंपलों में डेल्टा प्लस वायरस की पहचान की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की और बताया कि एनसीडीसी, दिल्ली से अभी 31 सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट प्राप्त हुई.


सबसे अधिक चार नये मरीज पटना जिला में पाये गये हैं. पटना में अब एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 रह गई है. इसके साथ ही वैशाली और सिवान जिले में एक-एक नये मरीज पाये गये हैं. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल एक लाख 67 हजार 405 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल सात लाख 14 हजार 192 मरीज ठीक हुये हैं. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी 98.32 फीसदी है.


वहीं बिहार के गया में कोबरा बटालियन का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोबरा कैंप में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सीआरपीएफ कैंप के 67 जवानों का सैंपल जांच के लिए लिया.


पटना में मिले इन चार मरीजों में दो के हालत ठीक हैं, जबकि दो मरीजों को पटना एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है. इनमें एक मरीज की उम्र 47 व दूसरे की उम्र 63 साल है. सांस लेने में तकलीफ व बुखार होने के बाद परिजनों ने भर्ती कराया है. 


खास बात तो यह है कि भर्ती होने वाले दोनों मरीज कोरोना की दोनों वैक्सीन ले चुके हैं. वहीं जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि कोरोना के जितने मरीज पॉजिटिव हो रहे हैं उतने ही मरीज ठीक भी हो रहे हैं. चारों मरीजों की हिस्ट्री ली जा रही है.