पटना में छेड़खानी की वजह से हॉस्टल के छात्रों का बवाल, बाइक और दुकान में लगाई आग; मारपीट में दो घायल

 पटना में छेड़खानी की वजह से हॉस्टल के छात्रों का बवाल, बाइक और दुकान में लगाई आग; मारपीट में दो घायल

PATNA : बिहार के पिछले दिनों से लोगों के अंदर से पुलिस प्रशासन का खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराध से जुड़ा कोई न कोई नया मामला निकल कर सामने नहीं आता हो।इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां महज के मामूली से विवाद को लेकर हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर बबाल हुआ और उसके बाद बाइक और दुकान में अगलगी की भी घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही इस घटना में मारपीट के दौरान दो लोग बुरी तरह से घायल भी बताए जा रहे हैं।


मिली जानकारी के मुताबिक़, राजधानी पटना में मंगलवार को दो गुट में मारपीट के बाद जमकर बवाल हो गया। हॉस्टल के छात्रों ने दूसरे गुट के कुछ युवकों की पिटाई कर दी। इसमें दो लोग जख्मी हो गए। उनका सिर फट गया। सुबह किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद रात में जमकर बवाल काटा गया। हॉस्टल के लड़कों ने दो बाइक और दुकान में आग लगा दी। इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


बताया जा रहा है कि, दोनों गुटों में छेड़खानी की वजह से विवाद हुआ। पहले दो गुटों के बीच मारपीट हुई। हॉस्टल छात्रों ने जब दूसरे गुट की पिटाई की तो दो युवकों का सिर फट गया। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया। मारपीट की घटना दोपहर में हुई। तनाव को देखते हुए गांधी घाट पर पुलिस तैनात की गई। इसके बाद रात में जबरदस्त बवाल मच गया। दोपहर की घटना के बाद गुस्साए लड़कों ने आगजनी कर दी।