1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Mar 2020 03:29:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. दो बच्चों की मां अपने आशिक के साथ फरार हो गई है. जिसको लेकर उसका पति काफी टेंशन में है. पीड़ित पति ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना राजधानी के पटना सिटी इलाके की है. जहां मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर से एक महिला अपने आशिक के साथ फरार हो गई है. फरार महिला के पति ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दो बच्चों को लेकर चली गई है. पत्नी की उम्र 28 साल बताई जा रही है. पति ने बताया कि काफी खोजबीन के बावजूद भी उसकी पत्नी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. शादी के नियत से कोई उसकी पत्नी को भगा ले गया है. साथ में बच्चों को भी बहला-फुसलाकर गायब कर दिया गया है.
इस घटना के बाद से पीड़ित पति काफी टेंशन में जी रहा है. अपने स्तर से पति अपनी पत्नी को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, मगर उसकी पत्नी कहीं नहीं मिली. पति अब और भी ज्यादा परेशान हो गया है. पीड़ित पति ने थाने में अज्ञात शख्स के ऊपर मामला दर्ज कराया है. पुलिस की माने तो फरार पत्नी की तलाश जारी है. पुलिस आरोपी शख्स को भी ढूंढ रही है.