PATNA: पटना से सटे मोकामा में एक प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में बीडीओ और उनकी पत्नी के अवाला उनके दो बच्चे घायल हो गए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसका अलावा एक पिकअप वैन भी हादसे की शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।
दरअसल, मोकामा में बीएससीपीएल निर्माण कंपनी के द्वारा मोकामा फोरलेन पर मिट्टी फेंक देने से एक पिकअप और कार पलट गई, जिससे दोनों वाहनों में सवार लोग जख़्मी हो गए। घटना मोकामा थाना क्षेत्र के NH 31 फोरलेन की है। घटना की सूचना पर मोकामा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेश्वर प्रसाद राय ने त्वरित करवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, डिवाइडर में डालने के लिए मिट्टी लाई गई थी, जिसे यूं ही हाइवे पर छोड़ दिया गया था। जिसका नतीजा हुआ कि दो गाड़ियां हादसे की शिकार हो गईं। कार सवार बेगूसराय जिले के एक प्रखंड के बीडीओ उनकी पत्नी और दोनों बच्चे का अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज़ दिया गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस नें बताया कि सड़क पर मिट्टी गिराने के कारण हादसा हुआ है।