पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार को लगी गोली, एक की मौत, गुस्साए लोगों ने बदमाशों की बुलेट जलाई

पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार को लगी गोली, एक की मौत, गुस्साए लोगों ने बदमाशों की बुलेट जलाई

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। गोलीबारी की इस घटना में चार अन्य लोगों को भी गोली लगने की खबर है। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके की है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी बुलेट को आग लगा दी है।


बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। बुलेट सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना से नाराज लोगों ने बदमाशों की बुलेट में आग भी लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को लोगों को चंगूल से बचाया।


जानकारी के मुताबिक करबिगहिया का रहने वाला राहुल कुमार एक कारोबारी है और उसकी अपनी एजेंसी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बंटी नाम के शख्स ने राहुल की हत्या कराने के लिए शूटर को बुलाया था। राहुल को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों में से एक को लोगों ने खदेड़कर दबोच लिया लेकिन मुख्य शूटर मौके से फरार हो गया। लोगों का आरोप है कि वे एसएसपी को फोन लगाते रह गए लेकिन पटना एसएसपी ने फोन नहीं उठाया।


गुस्साए लोगों का कहना था कि राजधानी पटना में अपराधी बिना किसी डर के राह चलते लोगों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं बावजूद इसके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चैन की नींद में सो रहे हैं। राज्य की जो हालत है ऐसे में सारे कारोबारी बिहार से पलायन कर जाएंगे। लोगों का कहना था कि नीतीश कुमार ने पूरे पुलिस फोर्स को शराब पकड़ने में लगा रखा है और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।