PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस वारदात की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना जिले के बिक्रम थाना इलाके की है. जहां मंझौली महामाया मंदिर के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. मिली जानकारी के मुताबिक घायल शख्स की पहचान मुकेश कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक को फोन कर किसी ने बुलाया था. जब मुकेश मिलने पहुंचा तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि युवक के कंधे में गोली लगी है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.