पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर: बिहार में बढ़ी ठंड, औसत से कम हुआ पारा

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर:  बिहार में बढ़ी ठंड, औसत से कम हुआ पारा

PATNA :पहाड़ों पर दो दिनों की बारिश के बाद लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसका असर अब मैदानी हिस्सों में देखने को मिल रहा है. उत्तर-पश्चिमी  दिशा से 12 से 16 किलोमीटर चलने वाली सर्द और शुष्क हवाओं की वजह से पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से नीचे रिकॉर्ड किया गया है.

इसके साथ ही दिन में निकलने वाली धूप में भी तपीश कम हो गई है, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है, मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है.

इससे मैदानी हिस्सों में गर्म-सर्द का मौसम बना हुआ है. 10 नवंबर तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. बुधवार को बिहार में सबसे सर्द गया रहा. गया का अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.