IG की चेतावनी, चोरी नहीं रुकी तो लापरवाह थानेदार नपेंगे, पेट्रोलिंग टीम पर भी होगा एक्शन

IG की चेतावनी, चोरी नहीं रुकी तो लापरवाह थानेदार नपेंगे, पेट्रोलिंग टीम पर भी होगा एक्शन

PATNA : पटना में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिस पर आईजी रेंज संजय सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो लापरवाह थानेदार नपेंगे। इसका साथ ही इलाके के गश्ती दल के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि आईजी ने कहा कि चोरी रोकने के लिए एसएसपी समेत, सिटी एसपी को अबतक की गई कार्रवाई को समीक्षा करने को कहा है. इसके साथ ही आईजी का मानना है कि रात्रि गश्त के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है, इसलिए चोर बेफिक्र होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.  

 गश्ती दल इलाके में किस तरह पेट्र्रोंलिग कर रही है, उसका औचक निरीक्षण कर इसका जायजा लेने का भी आदेश दिया है. बता दें कि पटना में चोर पुलिस को चैलेंज करते हुए   राजीवनगर, दीघा, पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर, बुद्धा कॉलोनी  समेत कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं.