PATNA: पटना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। दरअसल पटना-गया रेलखंड के तारेगना के पास रेलवे ट्रैक में टूट को लेकर स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई जिसके कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी।
दरअसल पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन और मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट के बीच पाया संख्या 18 से 20 के पास रेल पटरी टूटी हुई थी। स्थानीय लोगों को जैसे ही इसके बारे में जानकारी मिली उन्होंने तत्काल रेलवे को इसकी सूचना दी। इसकी जानकारीे मिलते ही रेलवे ने यहां से गुजरने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक दिया और बड़ी दुर्घटना टल गई।
बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के आसपास कुछ बच्चे सुबह खेल रहे थे तभी अचानक से इनकी नजर टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ी । इसके बाद उन्होंने कुछ बड़े लोगों को इस बात की जानकारी दी और उनकी तरफ से फिर रेलवे को सूचना दी गई। रेलवे ने आनन-फानन में इंटरसिटी एक्सप्रेस को बीच में ही रोक दिया । यहां से कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें तारेगना से लेकर जहानाबाद और गया के लिए गुजरती हैं। इन सभी ट्रेनों को जहानाबाद और गया में कई जगहों पर रोका गया और पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया।