पटना में बड़ा हादसा : गंगा नदी में नहाने गए 4 छात्र डूबे, मचा कोहराम

पटना में बड़ा हादसा : गंगा नदी में नहाने गए 4 छात्र डूबे, मचा कोहराम

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. गंगा नदी में नहाने गए 4 छात्र नदी में डूब गए. काफी मशक्कत के बाद तीन छात्रों को जिंदा नदी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक को बचाया नहीं जा सकी. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट की है. बताया जाता है कि गंगा नदी में नहाने के दौरान चार छात्र डूब गए. स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो तुरंत SDRF और गोताखोरों को सूचना दी गई. काफी मशक्कत के बाद तीन छात्रों को जिंदा नदी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक छात्र की मौत हो गई. 


मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.