पटना में बाप-बेटे की मौत से हाहाकार, नदी में डूबने से गई जान

पटना में बाप-बेटे की मौत से हाहाकार, नदी में डूबने से गई जान

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. गंगा घाट पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस SDRF और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों की तलाश में जुट गए हैं.


घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार, गंगा नदी में नहाने के दौरान पिता-पुत्र गहरे पानी में चले गए जिसके बाद नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. लोगों को जब इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद आनन फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. 


खबर लिखे जाने तक दोनों के शवों का कुछ अता पता नहीं चल सका है. SDRF की टीम लाश की खोजबीन में लगी हुई है. इधर मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.