1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Dec 2019 06:09:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. पटना में एक ऑटो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर गर्म तेल फेंक दिया. इतना ही नहीं ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के जवान की गर्म तावा से पिटाई भी कर दी. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. पुलिसवाले को इलाज के लिए आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
सड़क पर पुलिसवाले की पिटाई
घटना पटना जिले के मोकामा थाना इलाके की है. जहां जय प्रकाश चौक एक मामूली से विवाद में ऑटो ड्राइवरों और ट्रैफिक पुलिस के जवान में भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक ऑटो ड्राइवर ने पुलिसवाले के ऊपर गर्म तेल फेंक दिया. इतना ही नहीं उसने गर्म तावा से सड़क पर जवान की पिटाई भी कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान ही ऑटो ड्राइवर को पकड़ा गया. इस दौरान ही विवाद हो गया और ऑटो ड्राइवर पर भड़क उठा.
टिक्की-चाट की दुकान से लाया गर्म तावा
विवाद के बाद ऑटो ड्राइवर के सिर पर खून सवार हो उठा. उसने ट्रैफिक पुलिस के जवान पर गर्म तवा फेंक दिया. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक ने वहीं पर टिक्की-चाट बिक रहे ठेले पर से तेल समेत तवा का उठाकर ट्रैफिक पुलिस जवान के सिर पर दे मारा. जिससे पुलसीकर्मी जख्मी हो गया. पुलिस जवान को सड़क पर तड़पता छोड़कर पुलिस जवान को छोड़ सभी ऑटो चालक फरार हो गए.
एक आरोपी ऑटो ड्राइवर अरेस्ट
घटना की सूचना मिलते ही फौरन स्थानीय थाना की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी ऑटो ड्राइवर को अरेस्ट किया है. गिरफ्त चालक से घटना और उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.