PATNA : बड़ी खबर पटना से है, जहां चुनाव के दौरान भी अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला पटनासिटी के खाजेकलां थाना इलाके के लोहा पुल के पास की है, जहां अपराधियों ने सोमवार की देर रात एक युवक को गोली मार दी और फिर मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गंभीर रुप से घायल युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.