PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पटना में क्राइम पूरी तरह अनकंट्रोल होता दिख रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक बार फिर से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक लड़के के सिर में गोली मार के उसकी हत्या कर दी. अपराधियों ने एक ही थाना इलाके में महज 20 घंटे के भीतर तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
बड़ी वारदात पटना जिले के पालीगंज थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी है. महज 20 घंटे के भीतर यह तीसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले पालीगंज इलाके में ही बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दीथी . जिसमें एक महिला और एक बालू कारोबारी शामिल हैं. दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
तीसरी बड़ी वारदात में एक लड़के की हत्या हो गई है. अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी है. जिससे स्पॉट पर ही उसकी मौत हो गई है. वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. युवक की डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा है.