PATNA : राजधानी पटना में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी हैं. रुपेश सिंह हत्याकांड में अब तक विफल पटना पुलिस शहर में आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने में फेल साबित हो रही है. ताजा मामला पटना के दानापुर इलाके का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी है. पटना पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.
गोली लगने के कारण व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घटनास्थल पर गोली चलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके वारदात से फरार हो गए.
इस घटना में जख्मी व्यक्ति की पहचान रामाधार प्रसाद के रूप में की गई है. वारदात की सूचना मिलते ही संबंधित थाना की टीम मौके पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.