पटना AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 दिन पहले खुद को राजद विधायक का भाई बता दी थी धमकी

पटना AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 दिन पहले खुद को राजद विधायक का भाई बता दी थी धमकी

PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना एम्स हॉस्पिटल के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर से जुड़ा है। एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।


 जिस वक्त फायरिंग की गयी उस समय वो अपनी कार से ड्राइवर और गार्ड के साथ एम्स-दीघा एलिवेटेड पहुंचे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी पर गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान वो बाल-बाल बच गये। वो वहां से सीधे खगौल थाने पर पहुंच गये जहां उन्होंने एफआईआर दर्ज करायी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। 


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 18 अगस्त को एम्स के चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर के मोबाइल पर किसी पिंकू यादव ने फोन किया था और सुरक्षा गार्ड की बहाली को लेकर धमकी दी थी। बता दें कि बिहार के तमाम मेडिकल कॉलेजों में सिक्यूरिटी गार्ड को बहाल किया जा रहा है। बहाली में पैरवी को लेकर धमकी दी गयी थी और बात नहीं मानने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी पिंकू यादव ने दी थी। फोन पर उसने खुद को दानापुर के वर्तमान राजद विधायक का भाई बताया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी को जब खंगाला तो एक बाइक पर तीन अपराधी नजर आए। जिसकी पहचान की जा रही है।