PATNA : पटना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जक्कनपुर थाना के न्यू जक्कनपुर बटुकेश्वर दत्त लेन के अंदर एक आलीशान मकान के अंदर टाइल्स से छुपाकर बनाए गए तहखाने का खुलासा किया साथ ही साथ तहखाने से लगभग 8 कार्टून अवैध शराब पुलिस ने जब्त किया।
बताया जा रहा है कि कई महीनों से उस तहखाने में अवैध शराब रखी जाती थी। जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर उस घर में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान तहखाने में रखा लगभग 8 कार्टून अंग्रेजी अवैध शराब बरामद किया।
जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि मकान के अंदर में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी । उन्होंने कहा कि शराब तस्कर संजीव राय ,इंद्रजीत राय और रंजीत राय पर मामला दर्ज किया गया है । फिलहाल पूरे मकान को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी इन शराब तस्करों पर शराब तस्करी का मामला दर्ज किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ अवैध शराब पकड़ा गया था, जिसमें भी शराब तस्कर संजीव राय ,इंद्रजीत राय और रंजीत राय थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी फरार शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ,जल्द ही सभी अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त में होंगे।।