पटना में बढ़ते क्राइम को देख आधी रात को सड़क पर निकले कमिश्नर, गश्त बढ़ाने कि दिए निर्देश

पटना में बढ़ते क्राइम को देख आधी रात को सड़क पर निकले कमिश्नर, गश्त बढ़ाने कि दिए निर्देश

PATNA : पटना में बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और जोन आईजी संजय सिंह सोमवार की आधी रात पुलिस पेट्रोलिंग की जांच को निकले. दोनों अधिकारी सबसे पहले कोतवाली थाने गए, जहां उन्होंने थाने से निकील पेट्रोलिंग पार्टी की स्थिती का जायजा लिया. 

इस  दौरान दोनों अधिकारियों ने अलग-अलग नंबरों से 100 नंबर पर डायल भी किया और पुलिस कितनी एक्टिव है ये जांच भी किया. इसके बाद दोनों ने शहर के कई थानों का निरीक्षण किया. 

इस दौरान आयुक्त ने वरीय पदाधिकारियों को रात्रि गश्ती जांच करने का निर्देश भी दिया . उन्होंने कहा कि रात में चलने वाले ऑटो का वेरिपिकेशन करें. खास करके स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग का निर्देश दिया.