ब्रेकिंग न्यूज़

दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू

पटना में आंखों के ईलाज के लिए देश के प्रतिष्ठित शार्प साइट आई अस्पताल के पहले केंद्र का शुभारंभ, उद्योग मंत्री शाहनवाज बोले.. बिहार के प्रति निवेशकों का बदला है नजरिया

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Dec 2021 05:23:05 PM IST

पटना में आंखों के ईलाज के लिए देश के प्रतिष्ठित शार्प साइट आई अस्पताल के पहले केंद्र का शुभारंभ, उद्योग मंत्री शाहनवाज बोले.. बिहार के प्रति निवेशकों का बदला है नजरिया

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को पटना में आँखों के ईलाज के लिए देश के प्रतिष्ठित शार्प शाईट आई अस्पताल का राज्य में पहले केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव के साथ दिल्ली और बिहार के आंखों के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे। पटना के आशियाना मोड़, आशियाना दीघा रोड पर खुले शार्प शाईट आई अस्पताल के शुभारंभ के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के प्रति निवेशकों का नजरिया बदला है। बिहार में खुल रहा हर नया उद्यम ये साबित करता है कि बिहार में उद्योग के लिए अच्छा माहौल बना है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मूलचूल परिवर्तन हुआ है और अब यहां तेजी से उद्योग लग रहे हैं। 


पटना के आशियाना दीघा रोड इलाके में शार्प शाईट आई अस्पताल के शुभारंभ के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने कई तलों पर बने अस्पताल परिसर का भ्रमण किया और आंखों के ईलाज के लिए यहां उपलब्ध सभी सुविधाएं देखी। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आंखों के ईलाज के लिए बेहतरीन सुविधाएं जो दिल्ली, मुंबई या देश के दूसरे बड़े आंखों के अस्पताल में मौजूद हैं, वो सुविधाएं बिहार में भी उपलब्ध हैं। ये बदले हुए बिहार की तस्वीर है। उन्होंने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का जबरदस्त विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए निजी क्षेत्र में भी बिहार में बड़े निवेश हो रहे हैं और देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों के केंद्र बिहार में खुल रहे हैं।


पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में काफी संभावनाएं हैं और ये अच्छी बात है कि निवेशक बिहार में संभावनाओँ को देखते हुए यहां निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। उऩ्होंने आँखों के ईलाज के लिए बिहार में बेहतरीन सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए शार्प साइट आई अस्पताल के प्रबंधन का शुक्रिया कहा लेकिन साथ ही अपील की कि यहां ईलाज का खर्च कम रखा जाए ताकि बिहार के गरीब लोगों को भी सस्ते में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सके।


वहीं उद्योग मंत्रीशाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि बिहार में उद्योग लगे इसके लिए यहां दिन रात कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि इस एक अस्पताल के खुलने से लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएँ भी उपलब्ध हुई और कई लोगों को रोजगार भी मिला। इसलिए कोशिश है कि उद्यम छोटा हो या बड़ा वो यहां शुरु होने चाहिए। इससे आऩे वाले दिनों में बिहार की तस्वीर पूरी तरह संवर जाएगी।