PATNA : बिहार में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. राजधानी पटना में इंग्लैंड से आए दो और अफ्रीका से आए एक यात्री के साथ कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में विदेश यात्रा से वापस आने वालों में ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर अलर्ट किया गया है. आपको बता दें कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ वायरस के वैरिएंट की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है.
कोरोना को लेकर अलर्ट रहने की जरुरत है क्योंकि पिछले 24 घंटे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. आज पटना में 11 नए मामले आए हैं. पटना में आज कुल 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक समस्तीपुर का मामला है जिसके जांच के लिए पटना में सैंपल दिया था. इसके अलावा 2 फॉलो अप के मामले हैं. मंगलवार को कुल 3 नए संक्रमित आए थे और 24 घंटे में ही नए मामलों का आंकड़ा 11 हो गया है.
आपको बता दें कि पटना के जफर काॅलोनी में इंग्लैंड से आए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि अफ्रीका से आया कोरोना संक्रमित आईएस कॉलोनी का बताया जा रहा है. बताते चलें कि पटना में अब तक कुल 12 ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल में विदेश यात्रा से आए हैं.