PATNA : दूसरे चरण में आज पटना की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पटना की कुछ सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है और बाकी बची सभी सीटों पर आज वोट पड़ रहे हैं। पटना के दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहेब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी शरीफ और बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर आज मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। पटना के कुल 32 लाख 30 हजार 663 मतदाता 176 उम्मीदवारों की किस्मत तय कर रहे हैं।
पटना में वोटिंग के लिए आयोग की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना जिले के कुल 4830 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे। कोरोना से एहतियात बरतते हुए वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाए इसके लिए इंतजाम किए गए हैं। पटना में पुरुष वोटर्स की संख्या 17 लाख 1003 है जबकि महिला वोटर से 15 लाख 29 हजार 520 हैं। पटना जिले के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन की तरफ से पेट्रोलिंग का भी इंतजाम किया गया है। दियारा के इलाके में भी पेट्रोलिंग होगी और साथ ही साथ गंगा नदी में भी बोट के जरिए नजर रखी जाएगी।
पटना में पहली बार मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग की सुविधा मुहैया कराई गई है। कुल 126 मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग किया जाएगा जबकि 75 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पटना में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 19634 है जबकि ट्रांसजेंडर वोटर 137 है। पटना में 6647 सर्विस वोटर्स भी हैं। सुरक्षा के लिहाज से कुल सेक्टर की संख्या 365 की गई है और 1432 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।