पटना में 8 लाख की लूट, पेट्रोल पंप के मालिक से रुपये लूटकर अपराधी फरार

1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Feb 2020 09:41:28 PM IST

पटना में 8 लाख की लूट, पेट्रोल पंप के मालिक से रुपये लूटकर अपराधी फरार

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दानापुर के बाद एक बार फिर से लुटेरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 


वारदात पटना जिले के बाढ़ इलाके की है. जहां बाढ़ थाना क्षेत्र के सवेरा और नीलम सिनेमा हॉल के बीच रास्ते में अपराधी 8 लाह रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक क्रिमिनलों ने देर शाम पेट्रोल पंप के मालिक को अपना निशाना बनाया है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बाढ़ थानाध्यक्ष के मुताबिक पेट्रोल पंप के मालिक ने 8 लाख रुपये लुटे जाने की बात कही है. हालांकि पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि मंगलवार को भी पटना के दानापुर में अपराधी 90 लाख रुपये की जेवरात लूटकर फरार हो गए थे.