पटना में 6 पुलिसवाले सस्पेंड, दारोगा भी निलंबित, SSP ने लिया कड़ा एक्शन

1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Jan 2021 02:02:28 PM IST

पटना में 6 पुलिसवाले सस्पेंड, दारोगा भी निलंबित, SSP ने लिया कड़ा एक्शन

- फ़ोटो

PATNA :  इस वक़्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है, जहां एसएसपी ने आधा दर्जन पुलिसवालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. निलंबित पुलिसवालों में एक दारोगा भी शामिल है. 


पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर अवैध वसूली करने के मामले में इनके ऊपर कार्रवाई हुई है. 


बुधवार को अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी. वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने फौरन सख्त कदम उठाते हुए वीडियो में दिख रहे सभी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया. ये सभी पुलिसवाले पटना के मसौढ़ी थाना में पोस्टेड हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.


बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पुलिसवाले अवैध वसूली करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आरजेडी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि "बिहार में कोई पुल, ज़ीरो माइल या बाईपास रोड नहीं है जहाँ से पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली नहीं होती हो! इस वसूली का हिस्सा SP, DSP से लेकर DGP तक जाता है! इस वसूली में 'कोताही' होने पर कर्मियों का तबादला हो जाता है क्योंकि सुशासन बाबू को RCP टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं!"