पटना : गन प्वांइट पर 6 लाख से अधिक की ज्वेलरी व कैश की लूट, कदम कुआं थाना क्षेत्र का मामला

पटना :  गन प्वांइट पर 6 लाख से अधिक की ज्वेलरी व कैश की लूट, कदम कुआं थाना क्षेत्र का मामला

PATNA : राजधानी पटना में अपराध कम नहीं हो रहे हैं. आये दिन लूट हत्या और चोरी घटनाएं सामने आ रही है. ताजा घटना पटना के कदमकुआं के संत विहार अपार्टमेंट में लूट की है. मामला कदम कुआं थाना क्षेत्र का है, जहां 6 लाख से अधिक की ज्वेलरी व कैश की लूट हुई है. लूट को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी है.


अब तक मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी लोहानीपुर स्थित संत विहार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 202 में अपराधियों ने गन प्वांइट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. चोर हथियार के बल पर घर से लाखों का सामान लेकर फरार हो गये. 


दरअसल पेशे से एमआर की नौकरी करने वाले अरुण कुमार अपनी पत्नी और अपने बच्चों के साथ इस अपार्टमेंट में रहते हैं. अरुण जब अपने जॉब पर चले गए तो दिनदहाड़े हथियार के बल पर घर में घुसे चोरों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. 


इस घटना को लेकर पीड़िता अंजलि चौधरी ने बताया कि घर का सारा काम खत्म करने के बाद रोज की तरह पति के ऑफिस चले जाने के बाद वह बच्चों का धोया हुआ कपड़ा सुखाने के लिए अपार्टमेंट के छत पर ताला मारकर गई थी.


इसी दौरान फ्लैट के अंदर हथियार लेकर घुसे एक अन्य युवक ने उसके अलमारी को तोड़ दिया और अलमारी में रखे छह लाख रु के गहने और एक लाख रुपय कैश को निकाल हथियार का भय दिखाकर भाग निकला. 


अपराधियों ने हथियार के बल पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल अंजलि के पति ने इस पूरे मामले की जानकारी कदमकुआं थाने को दी है और कदमकुआं थाने की टीम ने चोरों की धरपकड़ के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को संभालने की कवायद भी शुरू कर दी है.