PATNA : सूबे के अन्य जिलों के साथ-साथ पटना में नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। रविवार को पटना में 31 से नए कोरोना के पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें हाजीगंज के एक ही अपार्टमेंट में रहने वाले लोग शामिल हैं। इसके अलावा बिहटा में एक डॉक्टर समेत चार लोगों को संक्रमित पाया गया है जबकि बोरिंग रोड में एक रेस्टोरेंट के वेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रेस्टोरेंट को तत्काल सील कर दिया गया है।
पटना के हाजीगंज इलाके में विष्णु हेरीटेज अपार्टमेंट में कोरोना के 6 संक्रमित मिले हैं जबकि बोरिंग रोड में एक रेस्टोरेंट का वेटर पॉजिटिव मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया है। आईजीआईएमएस में 13 साल के एक किशोर को संक्रमित पाया गया है। लोहानीपुर में 3 नए मरीज मिले हैं, कंकड़बाग इलाके में एक, दानापुर में दो, और राणाबीघा के साथ-साथ मलाही पकड़ी इलाके में भी एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। पटना के नाला रोड, सुल्तानगंज, भागवत नगर, आशियाना नगर, दरियापुर और खुसरूपुर में भी एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य की परेशानी इसलिए भी बढ़ी हुई है क्योंकि अशोकनगर और योगीपुर का पता देने वाले 4 मरीज तक स्वास्थ्य विभाग पहुंच नहीं पा रही है इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पटना में कोरोना की वजह से मरीजों की मौत भी हुई है। कंकड़बाग इलाके में रहने वाले 78 साल के गोविंद अग्रवाल की मौत एनएमसीएच में हो गई। कंकड़बाग के कैलाश अपार्टमेंट में रहने वाले अग्रवाल ने प्राइवेट लैब में अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जबकि पटना एम्स में दरभंगा के रहने वाले 65 साल के इकबाल नाम के मरीज की मौत हो गई। इकबाल को कोई अन्य बीमारी नहीं थी लेकिन बावजूद इसके उन्होंने दम तोड़ दिया। बाढ़ में एक किराना दुकानदार की मौत भी कोरोना वायरस से हुई है। 66 साल के किराना दुकानदार राजकुमार बाढ़ के सदर बाजार स्थित वार्ड संख्या 14 के रहने वाले थे। उनका इलाज पटना के बोरिंग रोड इलाके में एक निजी अस्पताल में चल रहा था बाद में उन्हें एम्स ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।