PATNA : महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए सरकार तमाम कोशिशों में जुटी रहती है. लेकिन इसके बावजूद भी महिलाओं के साथ तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है, जहां एक महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना पटना जिले के बाढ़ थाना इलाके की है. जहां सालिमपुर थाना के सैदपुर गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि महिला ने घरेलू विवाद से परेशान होकर ये बड़ा कदम उठाया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घर में चीख चीत्कार मची हुई है.
उधर घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची सालिमपुर थाना की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि तीनों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.