PATNA: राजधानी पटना में लड़कियों के साथ रेप की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. 19 साल की बीबीए छात्रा के साथ रेप के बाद एक और लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है. फतुहा रेलवे स्टेशन के पास 16 साल की लड़की के साथ रेप हुआ है.
जॉब दिलाने के नाम पर लड़की को फतुहा लाया गया. फतहुा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास मंगलवार की देर रात लड़की से युवक ने रेप किया और फरार हो गया. रेल पुलिस ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद लड़की को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि शेखपुरा की रहने वाली दो बहन जॉब की तलाश में नवादा गई थी. नवादा से मंगलवार को ट्रेन से दोनों खुसरूपुर पहुंची. शाम को बहनों की भेंट एक युवक से हुई, जिसने काम दिलाने का झांसा देकर दोनों को फतुहा स्टेशन ले आया. छोटी बहन को प्लेटफॉर्म पर बैठाकर बड़ी बहन को ले गया और उसे डरा-धमका कर उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर आरोपी ने लड़की के कपड़े भी फाड़ दिये और घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.