PATNA: बिहार में लड़कियों के साथ रेप की वारदात बढ़ते ही जा रही है. पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. राजधानी पटना में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. पटना में एक बार फिर से 13 साल की लड़की के साथ रेप हुआ है.
मनेर के किता चौहत्तर मध्य पंचायत के एक गांव में 8वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है. गांव के ही एक दबंग पर रेप का आरोप लगा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मुंह खोलने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि छात्रा देर शाम खेत में शौच गई थी. उसी वक्त गांव के केशव प्रसाद यादव के बेटे संजीव कुमार छात्रा का मुंह दबाकर उसे जबरदस्ती खेत में ले गया और रेप किया. घटना के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और अपने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी. पीड़िता के परिवार वालों ने संजीव कुमार के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.