PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहाँ अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक ज्वेलरी दुकान से 10 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना जिले के दानापुर इलाके की है. जहां खगौल थाना से महज 200 मित्र की दूरी पर अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक ज्वेलरी दुकान में शटर गिराकर अपराधी 10 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक शटर गिराने के बाद अपराधियों ने फेस पर स्प्रे मारकर इस वारदात को अंजाम दिया.
इस बड़ी वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.