ताबड़तोड़ वारदात कर पुलिस के नए कप्तान को खुलेआम चुनौती दे रहे अपराधी, 10 दिनों में हुई बड़ी वारदात की पूरी लिस्ट देखिए

ताबड़तोड़ वारदात कर पुलिस के नए कप्तान को खुलेआम चुनौती दे रहे अपराधी, 10 दिनों में हुई बड़ी वारदात की पूरी लिस्ट देखिए

PATNA : पटना के नए पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा को अपराधी ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देते हुए चुनौती दे रहे हैं. पिछले दस दिनों में अपराधियों ने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 


10 दिन के अंदर ही अपराधियों ने नौ लूट, चार हत्या, तीन अपहरण और दो रेप की वारदात को अंजाम दिया है. हालात यह हैं कि अपराधियों को पुलिस का खौफ ही नहीं रहा है और किसी भी वक्त कहीं भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

पटना के नए एसएसपी ने कमान संभालते ही सभी थानेदार, एसपी और डिएसपी को रात्रि गश्ति करने का आदेश दिया था. वे खुद भी पटना की सड़कों पर देर रात गश्ति करते दिखाई दिए थे, मगर इसके बाद भी अपराधियों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है.

10 दिन के अंदर पटना में हुई बड़ी वारदात.....

4 जनवरी- रानी तालाब के बेरर-कटारी में RTI कार्यकर्ता का मर्डर 

11 जनवरी- जीएम रोड के दवा कारोबारी शैलेंद्र कुमार की गुलजारबाग में हत्या

12 जनवरी- दीदारगंज के नत्थाचक में युवक की हत्या

12 जनवरी- रानी तालाब के काव गांव में मर्डर

7 जनवरी- जीबी मॉल के बाहर से लड़की का अपहरण के बाद गैंगरेप

7 जनवरी- फतुहा स्टेशन से कुछ दूरी पर युवती के साथ दुष्कर्म

10 जनवरी- पाटलिपुत्र इलाके से बक्सर के पैक्स अध्यक्ष के बेटे का अपहरण

10 जनवरी- जक्कनपुर थाना से पान दुकानदार का अपहरण

11जनवरी- दानापुर से स्वर्ण कारोबारी का अपहरण

4 जनवरी- दीधा पेट्रोल पंप से 50 हजार की लूट

5 जनवरी- नौबतपुर में गैस एजेंसी से 2.50 लाख की लूट

5 जनवरी- कदमकुआं से 4.50 लाख की लूट

6 जनवरी- पीरबहोर थाना इलाके से दिनदहाड़े 2.50 लाख की लूट

9 जनवरी- गौरीचक थाना से पेंट लदे मैजिक की लूट

10 जनवरी- एसकेपुरी के पास ठेकेदार को मुर्ख बना 10 लाख लेकर फरार

10 जनवरी- मसौढ़ी से बाइक शो-रुम से 5.50 लाख की लूट

10 जनवरी- मोकामा बाईपास पर हथियार के बल पर कारोबारी से 2 लाख की लूट

13 जनवरी- पत्रकार नगर थाना से गोली मार 6 लाख की लूट