Bihar Weather: बिहार में थम गई मानसून की रफ़्तार, अब बारिश इस दिन से दिखाएगी रौद्र रूप Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड बिहार सरकार की बड़ी पहल: 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में DBT से ₹1227 करोड़ भेजेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Oct 2021 01:22:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों की गोली से घायल हुई पटना की चर्चित मॉडल मोना रॉय की मौत हो गई है. मोना ने हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया है. मंगलवार के दिन अपराधियों ने मोना को गोली मारी थी, जिसके बाद से ही पटना पुलिस गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने जांच के क्रम में एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जो पटना का ही नामी बिल्डर बताया जा रहा है.
गौरतलब हो कि पांच दिन पहले राजीवनगर थान इलाके के रामनगरी सेक्टर तीन में रहने वाली पटना की चर्चित मॉडल मोना रॉय उर्फ अनिता देवी को बदमाशों ने गोली मार दी. दो-तीन दिन प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के बाद मोना को पैसे की कमी के कारण उसके परिजनों ने आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां रविवार की सुबह मोना की मौत हो गई.
मृतक मॉडल मोना रॉय के पति सुमन कुमार ने बताया कि मोना को रामनगरी मोड़ के पास स्थित निजी अस्पताल से आईजीआईएमएस में शिफ्ट कर दिया गया था. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह निजी अस्पताल का खर्च वहन कर सकें. सुमन ने मीडिया को बताया कि मोना का ऑपरेशन तो हो गया था लेकन हालत में सुधार नहीं हो रहा था. उसका पैर काम नहीं कर रहा था.
मोना को गोली मारने के मामले में पटना पुलिस के रडार पर कई लोग थे. शनिवार को पुलिस टीम ने राजधानी के फुलवारीशरीफ इलाके में छापेमारी की. पुलिस ने शक के आधार पर फुलवारीशरीफ के रहने वाले नामी बिल्डर राजू के घर में छापेमारी की. बिल्डर राजू के घर में रखे फ्रीज से शराब का बोतल मिला. पुलिस ने उसे शराब के मामले में जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि गोली मारने के मामले में उससे पूछताछ की गई तो उसने साफ इनकार कर दिया मेरा कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को उसके 3 सालों पर शक की सूई घूम रही थी. पुलिस ने तीनों से पूछताछ की है पर तीनों ने कहा कि गोली मारने या मरवाने के पीछे हम लोगों का हाथ नहीं है. पुलिस तीनों सालों के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है. साथ ही मॉडल के मोबाइल का भी सीडीआर देख रही है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मॉडल ने अब तक यह नहीं बताया कि घटना के पीछे कौन है. मॉडल से पूछताछ की गई तो उसने किसी का नाम बताने से मना कर दिया. सूत्रों का कहना है कि मॉडल को एक प्लॉट दिया गया था. हो सकता है कि घटना के पीछे यह भी बड़ी वजह हो. पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. डीएसपी संजय कुमार के मुताबिक पुलिस गोली चलाने वालों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है. जल्द ही पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी और मामले का खुलासा करेगी.
आपको बता दें कि मृतक मॉडल मोना रॉय के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला है कि घटना वाले दिन से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक स्टोरी भी लगाई थी. मोना रॉय के प्रोफाइल पिक्चर से जानकारी मिली है कि इन्होंने मॉडलिंग शो के डायरेक्टर नीतीश चंद्रा के कार्यक्रम "मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के सातवें सीजन" में हिस्सा भी लिया था. इस कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री अलोक रंजन झा भी पहुंचे थे.